Akshay Kumar In Mussoorie बालीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) की हसीन वादियों में अपने दिन बिता रहे हैं। जी हां…दरअसल, वे ‘रत्सासन’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए मसूरी में हैं। उन्होंने न सिर्फ यहां की खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि यहां शूटिंग करना उनका सपना है।
इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निर्माता वासु भगनानी (Vasu Bhagnani) और रंजीत तिवारी (Ranjit Tiwari) के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय मसूरी के मौसम का पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करते हुए नजर आए।
Share this content: