Site icon Memoirs Publishing

धूमधाम से निकली बाबा कालीकमली वाले की शोभायात्रा

क्षेत्र रोड स्थित बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र में श्री 1008 स्वामी विशुद्धानंद महाराज का 126वां निर्माणोत्सव मनाया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र में बाबा काली कमली वाले संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य और छात्रों ने सुंदर कांड का पाठ किया। इस दौरान बाबा की पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह स्थानीय व्यापारियों ने फूल मालाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया।

बुधवार को बाबा काली कमलीवाला पंचायत क्षेत्र में बैंड बाजों के साथ बाबा की पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मुखर्जी मार्ग और मुख्य मार्ग होते हुए पंचायत क्षेत्र में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा में संत, महात्माओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कैलाशपीठाधीश्वर स्वामी विजयानंद ने बाबा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रदेश में चारधाम तीर्थाटन के उत्थान के लिए धर्मशालाएं, महात्माओं के लंगर, सूखा राशन, चट्टियों का निर्माण, गो सेवा चिकित्सालय और संस्कृत विद्यालय की स्थापना बाबा ने की थी।

इस मौके पर देवेंद्र कुमार झुनझुनवाला, वेणुगोपाल बांगड़, ताराचंद जालान, त्रिलोकीनाथ तिवाड़ी, सतीश चंद्र पंत, गिरीश चंद्र पांडेय, विकास कोठारी, अरुण कुमार झा, आशुतोष शर्मा, राजेश रैठवाण, फतेह सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह, गोविंद, दिगंबर, राजेश जोशी और पुष्कर कठैत आदि शामिल थे।

Share this content:

Exit mobile version