Site icon Memoirs Publishing

मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती हुए नवाब मलिक, 3 मार्च तक है ईडी की कस्टडी

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताते चलें कि दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें बीते बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था।

हालांकि शुक्रवार को जानकारी सामने आई है कि नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। एएनआई के मुताबिक, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि उन्होंने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 300 करोड़ के प्लॉट महज कुछ लाख में खरीदी। यह जमीन डी-गैंग द्वार सताए गए मुनीरा प्लम्बर की थी। ईडी का आरोप है कि इस कंपनी का मालिकाना हक नवाब मलिक के परिवार के पास है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा है कि इसका नियंत्रण हसीना पारकर सहित डी-गैंग के सदस्यों के पास भी था।

 

Share this content:

Exit mobile version