Site icon Memoirs Publishing

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी की

अल्मोड़ा। जनवरी माह के वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को कार्य बहिष्कार कर रोडवेज कार्यशाला में प्रदर्शन किया।

इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने जनवरी माह के वेतन का जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह समाप्ति की ओर हैं लेकिन कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन ही नहीं आया है। कार्य बहिष्कार के बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। जनवरी माह का वेतन न मिलने से कर्मचारियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। ड्यूटी देने के बावजूद कर्मचारियों को वेतन न देना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि अधिकांश कर्मचारी किराये में रहते हैं। वेतन न मिलने से वह मकान का किराया भी नहीं चुका पा रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते रोजमर्रा के कई सामानों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कई बार इस मामले में शासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन वेतन नहीं दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश नेगी, विशन गिरी, मदन लाल, सुरेश नेगी, भगवती देवी, कुंदन लाल, मदन लाल, रोहित कुमार, दीपक कुमार, गिरीश चंद्र, हरीश रावत, राम लाल, आनंदी देवी, गोपाल जोशी, विशन गिरी, गिरीश चंद्र, नारायण पुरी, तारा जोशी, भुवन राम, उमाशंकर, धीरज लटवाल आदि शामिल हैं।

Share this content:

Exit mobile version