Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच सौंपेगा ज्ञापन

PTI2_5_2014_000173B

राजधानी दिल्ली में रविवार को उत्तराखंड की लोक कला, भाषा और साहित्य से जुड़ा मंच सजेगा। उत्तराखंडी महाकुंभ नामक इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच ने किया है। इस मंच के संरक्षक डॉक्टर विनोद बछेती ने बताया कि इस दौरान गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र सरकार को दूसरी बार ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस महाकुंभ का मकसद उत्तराखंडी संस्कृति, साहित्य और लोककला से रूबरू कराना है। यह महाकुंभ दोपहर एक बजे से डीडीए मैदान, रास विहार, विनोद नगर, मंडावली मेट्रो स्टेशन पर शुरू होगा।

Share this content:

Exit mobile version