Site icon Memoirs Publishing

Remo D’Souza: मेरे रंग की वजह से लोग मुझे ‘कालू’ कहकर बुलाते थे, मां ने दिया हौसला

रेमो डिसूजा बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं। इंडस्ट्री में उनकी अच्छी खासी पहचान है। सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हैं। रेमो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ गाते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कैप्शन को पढ़ने के बाद सभी लोग रेमो डिसूजा की तारीफ कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रील में रेमो पत्नी लिजेल पर प्यार लुटाते और हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं गाते दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, पहले लोग उन्हें कालिया और कालू जैसे नामों से बुलाते थे, जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। फिर एक दिन उनकी मां ने बताया कि ये रंग नहीं दिल है। तब मां ने रेमो को यह गाना गाकर सुनाया था।

रेमो की जिंदगी में इस गाने का प्रभाव पड़ा और बदलाव देखने को मिला। तब से रेमो यह गाना अपनी पत्नी लिजेल के लिए गाते हैं। उनके इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बहुत से यूजर ने उन्हें बेशकीमती बताया और इस पोस्ट पर फायर और दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं।

रेमो डिसूजा काफी दिनों से इंडस्ट्री से गायब रहे हैं। अब वह एक डांस रिएलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर में बतौर जज दिखाई दे रहे है। रेमो को 2020 में हार्ट अटैक भी आया था, हालांकि अब वह एकदम फिट हैं।

Share this content:

Exit mobile version