Site icon Memoirs Publishing

घटिया सामग्री से सड़क निर्माण करने की शिकायत, एसडीएम ने किया निरीक्षण

धौलछीना (अल्मोड़ा)। पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन मंगलता त्रिनैली मोटर मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री का वायरल वीडियो होने और ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को एसडीएम अल्मोड़ा ने लोनिवि अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क में ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण के मानकों का उल्लंघन किया है। सड़क कटान के मलबे से ग्रामीणों के पैदल रास्ते, पेयजल लाइन, नौले, मंदिर आदि भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच करवाने की मांग की थी।

एसडीएम सदर गोपाल चौहान ने शनिवार को पीएमजीएसवाई के एसई राजेश कुमार के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। सड़क के मलबे से ग्रामीणों की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठेकेदार को मानकों का उल्लंघन करने पर उनका भुगतान रोकने की भी चेतावनी दी। एसडीएम ने सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हनुमान मंदिर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ईई ज्ञानेश चंद्र, एई किरण उनियाल, अपर सहायक अभियंता गिरीश चंद्र, जेई दयाशंकर बडोनी, जेई हरि सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, आरएसआई पंकज शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू बिष्ट आदि रहे।

ग्रामीणों ने की घरों के आगे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग
धौलछीना (अल्मोड़ा)। त्रिनैली की ग्राम प्रधान हेमा देवी ने एसडीएम से त्रिनैली, कोटा, जामणि, सजौला में ग्रामीणों के घरों के आगे सुरक्षा दीवार और पक्की नाली बनवाने की मांग की। कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को सड़क कटान का मुआवजा जल्द दिया जाए। एसडीएम सदर ने मौके पर जाकर ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, नाली और पुलिया का निरीक्षण किया।

Share this content:

Exit mobile version