Oppo F21 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,990 बांग्लादेशी टका यानी करीब 24,640 रुपये है। फोन को कॉम्समिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo F21 Pro की लॉन्चिंग भारत में 12 अप्रैल को होने वाली है लेकिन उससे पहले Oppo F21 Pro को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo F21 Pro के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी। फोन के साथ 5 जीबी रैम एक्सपेंशन भी मिलता है यानी फोन में कुल 13 जीबी तक रैम मिलेगा। Oppo F21 Pro में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Oppo F21 Pro की कीमत
Oppo F21 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,990 बांग्लादेशी टका यानी करीब 24,640 रुपये है। फोन को कॉम्समिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
Oppo F21 Pro की स्पेसिफिकेशन
Oppo F21 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 है। Oppo F21 Pro में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x रैम है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Oppo F21 Pro का कैमरा
ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप है जिसका अपर्चर f/3.3 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
Oppo F21 Pro की बैटरी
Oppo F21 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo F21 Pro में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। फोन का वजन 175 ग्राम है।
Share this content: