Site icon Memoirs Publishing

गरुड़ नगर में जाम लगा रहे जानवर

गरुड़ (बागेश्वर)। नगर क्षेत्र में इन दिनों जानवर यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। नगर में एक झुंड बनाकर घूम रहे जानवरों के कानों में पुशपालन विभाग का टैंग लगा है।

बैजनाथ और गरुड़ बाजार के बीच में इस बीच चार दर्जन से अधिक कानों में टैग लगे जानवरों ने काश्तकारों का जीना मुश्किल कर दिया है। जानवरों ने खेतों में पकी गेहूं की फसल चौपट कर दी है। जानवरों के सड़क मार्ग में चलने से बैजनाथ, टीट बाजार, गरुड़ बाजार बार बार जाम लग रहा है। रात्रि मे ये जानवर गरुड़ और बैजनाथ पुल के बीच में अड्डा बना लेते हैं। सोमवार की रात बैजनाथ के बीचों बीच में दो दर्जन से अधिक जानवरों के डेरा डालने से रात्रि में चल रहे वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रक चालकों ने भारी मशक्कत के बाद पुल में डेरा डाले जानवरों का पुल से भगा कर यातायात शुरू किया। व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडे, टीट बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, पशु प्रेमियों ने नगर पंचायत के ईओ और पशु चिकित्साधिकारी से नगर में घूम रहे जानवरों के टैग नंबर पता कर उन्हें पशु स्वामी के पास भेजने को कहा है।

Share this content:

Exit mobile version