उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनके जोशी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।पाठ्यक्रम के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाए जाने के बाद नए शिक्षा सत्र से इसे महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से छात्र-छात्राओं को 45 के स्थान पर 75 विषय पढ़ाए जाएंगे। यह कहना है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का। उन्होंने कहा कि वेद, ज्योषित और वैदिक गणित को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनके जोशी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। कमेटी की ओर से पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए शिक्षाविदों से राय लिए जाने के बाद पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्ता है। पाठ्यक्रम के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाए जाने के बाद नए शिक्षा सत्र से इसे महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिक्षकों एवं अधिकारियों की पदोन्नति के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में शिक्षकों एवं अधिकारियों की सीआर न आने की वजह से इसमें देरी हुई है। अधिकारियों को कहा गया है कि शिक्षक से लेकर अधिकारी स्तर तक जल्द पदोन्नति की जाए।
Share this content: