Site icon Memoirs Publishing

कान्स 2022: ज्यूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री क्यों हैं ऐश्वर्या राय, आखिर क्या वजह है जो पिछले 20 सालों से लगातार बिखेर रही हैं जलवे

cannes 2022 aishwarya rai is the first indian actress to be included in the jury for the last 20 years

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 20 साल पूरे कर लिए हैं। ऐश्वर्या ने पहली बार 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कदम रखा था। यहां एक्ट्रेस देवदास फिल्म के प्रमोशन के लिए को-स्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ पहुंची थीं। वहीं ऐश्वर्या पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जो ज्यूरी मेंबर बनी थीं।

कोरोना के चलते रद्द हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के अलावा ऐश्वर्या राय पिछले 20 सालों से लगातार कान्स के रेड कार्पेट पर अपने बेहतरीन लुक्स से जलवे बिखेरती आई हैं। पहली बार में ही एक्ट्रेस ने पीली साड़ी और हेवी गोल्ड जूलरी से लोगों का खूब दिल जीता था, जिसके 20 साल बाद वो काले रंग की फूलों से सजी गाउन में पहुंची हैं। ऐश्वर्या के कान्स में 20 साल पूरे होने पर आइए जानते हैं कैसे हैं उनके अब तक के लुक्स-

एश्वर्या एक ऐसी भारतीय रही हैं जिसने सालों तक इस फेस्टिवल में प्रतिष्ठा बनाकर रखी. ऐश्वर्या ने पहली बार देवदास की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शेखर कपूर के साथ इस फेस्टिवल की शुरुआत की थी.

कान 2022 में एश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बच्चन अब कान का आम चेहरा बन चुकी हैं. वह इस साल भी समारोह में शामिल हुईं. इस बार कान 2022 की रेड कार्पेट पर काले कलर के गाउन में उनका दमदार लुक नजर आया. एश्वर्या का ये गाउन काफी क्लासी थी जिसमें एक तरफ स्लीव और दूसरी तरफ फूल लगे हुए थे.

ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाने वाली ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म ‘देवदास’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए शेखर कपूर के साथ साल 2002 में कान्स फेस्टिवल में डेब्यू किया था और साल 2003 में उन्होंने ज्यूरी में जगह बनाई थी। ऐसा करने वाली ऐश्वर्या भारतीय महिला अभिनेत्री थीं और तब से अब तक उनका जलवा रेड कार्पेट पर कायम है।

Share this content:

Exit mobile version