Site icon Memoirs Publishing

Met Gala 2022: दो साल बाद होने जा रहा है ‘मेट गाला 2022’, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फैशन का सबसे बड़ा इवेंट

आज फैशन की सबसे बड़ी रात मानी जाने वाली ‘मेट गाला नाइट’ का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि कोविड-19 की वजह साल 2020 में इसका आयोजन नहीं किया गया था। हालांकि 2021 में इस कार्यक्रम को एक बार पोस्टपोन करने के बाद, सितंबर में छोटा-सा आयोजन किया गया था। यानी 2022 में दो साल बाद ‘मेट गाला’ का कार्यक्रम परंपरागत तरीके से होने जा रहा है। 2 मई को आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में बड़े-बड़े सेलेब्स रेड कार्पेट पर वापसी करेंगे। दो साल बाद होने वाले इस इवेंट में हर चीज खास होने वाली।

क्या है मेट गाला इवेंट?
मेट गाला को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट या मेट बॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह इवेंट हर साल स्प्रिंग की शुरुआत में न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट की खास बात यह है कि यह एक चैरिटी इवेंट होता है। फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट में सभी लोग एक सेट की गई थीम के अनुसार तैयार हो कर आते हैं। इवेंट में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स की ड्रेसिस पहने नजर आते हैं। मेट गाला सेलेब्स और फैशन डिजाइनर्स की क्रिएटिविटी का स्वागत करता है, जो अपने अनूठे पहनावे से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं।

यह होंगे इस साल के होस्ट
दो साल बाद लौटे इस इवेंट को इस साल रेजिना किंग, पावर कपल ब्लेक लाइवली, रयान रेनॉल्ड्स और लिन-मैनुअल मिरांडा होस्ट करेंगे।

मेट गाला की थीम
साल 2022 की मेट गाला थीम ‘इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन’ है, वहीं इसका ड्रेस कोड ‘गिल्डेड ग्लैमर एंड व्हाइट टाई’ है। इस बार की थीम ऐसे फैशन पर केंद्रित है, जो सबके इस्तेमाल में आ सके। इस बार का यह फैशन शो ऐसे डिजाइनर्स के कपड़ो को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने अमेरिकी डिजाइन वर्ल्ड में एडवान्समेंट लाया है। थीम के अनुसार, सारे सेलेब्स पुराने जमाने के ड्रेस कोड में नजर आ सकते हैं, जो 19वीं शताब्दी के अंतिम दशकों में अमेरिकी फैशन पर सबका ध्यान केंद्रित करेगा।

 

Share this content:

Exit mobile version