Site icon Memoirs Publishing

OnePlus 10 Pro 5G कैमरा रिव्यू

OnePlus 10 Pro को भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है।

वनप्लस के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है।

कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 10 Pro 5G के लिए भी कंपनी ने Hasselblad के साथ साझेदारी की है और तीनों कैमरे के साथ इसका सपोर्ट है। कैमरे के साथ ‘Hasselblad Camera for Mobile’ कलर साइंस सेकेंड जेनरेशन का इस्तेमाल हुआ है।

फोन के साथ मिलने वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है। अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ऑटोफोकस में दिक्कत होती है।
कैमरे के साथ आपको मैक्रो मोड नहीं मिलता है, लेकिन इसकी जगह पर 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मोड मिलता है जिसकी मदद से आप कुछ रोचक तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शानदार और डीटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। फ्रंट कैमरे के साथ ऑटोफोकस नहीं, बल्कि फिक्स फोकस मिलता है। फ्रंट कैमरा लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे से आप 8K वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।
फोन के रियर और फ्रंट दोनों का पोट्रेट मोड आईफोन की टक्कर का है।
8 मेगापिक्सल वाले टेलीफोटो लेंस के साथ भी OIS मिलता है और इसके साथ 30X डिजिटल जूम मिलता है। 10X तक की तस्वीरें अच्छी रहती हैं।
फोन के साथ fish-eye फिल्टर भी मिलता है, हालांकि इस मोड की तस्वीरों में डीटेल की कमी रहती है। इसमें 150 डिग्री फोटो मोड भी मिलता है जिसकी तस्वीरें fish eye के मुकाबले अच्छी हैं लेकिन बेस्ट नहीं हैं।
इसके अलावा इसमें लॉन्ग एक्सपोजर मोड मिलता है। 8K वीडियो के कलर्स अच्छे रहते हैं और स्टेबलाइजेशन भी बढ़िया है। 4K वीडियो भी अच्छे रिकॉर्ड होते हैं।

Share this content:

Exit mobile version