Site icon Memoirs Publishing

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्‍वागत, मसूरी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  सोमवार को मसूरी के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए वह सुबह करीब दस बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्‍वागत किया। जिसके कुछ देर बाद राजनाथ सिंह मसूरी के लिए रवाना हो गए।

रक्षा मंत्री के भ्रमण को लेकर यातायात प्लान जारी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मसूरी भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने सोमवार को मसूरी में यातायात प्लान जारी किया है। वीआईपी कार्यक्रम के दौरान जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक से एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के लिए सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से एक बजे तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस ने मसूरी आने वाले सैलानियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए दिए गए समय में उपरोक्त मार्गों के प्रयोग से बचें।

 

Share this content:

Exit mobile version