उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर समेत 8 से ज्यादा शहरों में शुक्रवार को पत्थरबाजी हुई। इसमें शामिल लोगों में 60% से ज्यादा युवा दिखे। ये सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात नहीं है। देशभर में 2008 के बाद से ही युवाओं के पत्थरबाजी करने की घटनाएं लगातार बढ़ने लगीं। यहां हमने 6 ग्राफिक में ऐसी 5 बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है जिनमें बच्चों और युवाओं को उकसाकर पत्थरबाजी करवाई गई।
पढ़ने-लिखने की उम्र में इन युवाओं के हाथ में पत्थर कौन पकड़ा देता है ? इसमें पहली घटना जम्मू-कश्मीर की, दूसरी और तीसरी घटना कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों की, चौथी घटना यूपी और दिल्ली की साथ ही पांचवी घटना कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज समेत यूपी के 8 शहरों की है।
Share this content: