Site icon Memoirs Publishing

केदारनाथ: तीर्थ यात्रियों की भीड़ के साथ धाम में लगा कचरे का अंबार, 800 बोरा प्लास्टिक कचरा हुआ जमा

गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2022 भी शुरू हो गई। चिंता की बात है कि केदारनाथ धाम में 800 बोरा प्लास्टिक का कचरा जमा हो गया है।

केदारनाथ धाम में यात्रा के चलते भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा जमा हो रहा है। अब तक केदारनाथ में करीब आठ सौ बैग प्लास्टिक कचरा जमा हो गया है। यात्रा धीमी पड़ने पर प्लास्टिक कचरा नीचे अगस्तमुनि लाया जाएगा। केदारनाथ धाम में सफाई को लेकर प्रधानमंत्री की चिंता के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
जिला प्रशासन, शहरी विकास विभाग और जिला पंचायत के साथ मिलकर लगातार धाम और यात्रा मार्ग पर सफाई कर रहा है। शहरी विकास ने धाम में सफाई की निगरानी के लिए सहायक निदेशक विनोद कुमार को बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। विनोद कुमार ने बताया कि प्लास्टिक कूड़ा (सॉलिड वेस्ट) अलग छांट कर जमा किया जा रहा है।

धाम में करीब ढाई सौ बैग में प्लास्टिक कूड़ा जमा किया गया है, जबकि घोड़ा पडाव पर भी छह सौ से अधिक बैग भरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि अभी घोड़ों की अनुपलब्धता के चलते कूड़ा नीचे नहीं ला जा सकता है। जुलाई में यात्रा धीमी पड़ने पर इसे अगस्तमुनि लाया जाएगा। इधर, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया कि जिला पंचायत लगातार यात्रा मार्ग बैरांगना, मैखंडा, फाटा हैलीपैड़, मैन बाजार फाटा में सफाई करवा रहा है।

उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत दस दिन में करीब तीन क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया है। इधर, धाम में सफाई की का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की विशेष टीम रुद्रप्रयाग पहुंच गई है। टीम गुरुवार को केदारनाथ जाएगी।

Share this content:

Exit mobile version