Site icon Memoirs Publishing

वोक्सवैगन वर्चस 2022 लॉन्च:इसमें 6 एयरबैग के साथ मिलेगी सेफ्टी

वोक्सवैगन ने आज भारत में मिड साइज सेडान वर्चस 2022 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपए तय की है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.91 लाख रुपए तक जाती है। कार में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, राइसिंग ब्लू मैटालिक, रेफलेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट शामिल हैं। कार की बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपए में शुरू है।

2022 वोक्सवैगन वर्चस सेफ्टी- वर्चस के सेफ्टी सूट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल एक रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल होंगे।

2022 वोक्सवैगन वर्चस फीचर- फीचर के मोर्चे पर, वर्चस न्यू वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।

2022 वोक्सवैगन वर्चस का इंजन और ट्रांसमिशन- वोक्सवैगन वर्चस के हुड के तहत ताइगुन की तरह 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन होंगे। पहला 115 पीएस और 178 एनएम जनरेट करता है, जबकि बाद वाला 150 पीएस/250 एनएम जनरेट करता है। छोटा इंजन या तो 6-स्पीड एमटी या ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ हो सकता है, जबकि बड़ा पावर मिल मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी के साथ मिलेगा।

सियाज से होगा मुकाबला- वर्चस का मुकाबला मार्केट में मौजूद सेडान जैसे स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना से होगा। होंडा सिटी और हुंडई वर्ना सिर्फ दो कार इस सेगमेंट हैं जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी आती हैं। साथ ही होंडा ने हाइब्रिड कार होंडा सिटी को भी पेश किया है।

Share this content:

Exit mobile version