Site icon Memoirs Publishing

कनेक्टिविटी ​बहाल, फिर शुरू हुई कोटद्वार के आखिरी छोर से रामनगर तक बस सेवा

गढ़वाल से कुमाऊं को जोड़ने वाली सिगड्डि-कोटद्वार-रामनगर बस सेवा की शुरुआत 30 जून से हो गई. कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गुरुवार को विधिवत पूजा पाठ के साथ शुरू की गई यह सेवा कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले करीब दो साल से बंद थी. कोरोना काल के पहले इस रूट पर बस सेवा से कई लोगों और यात्रियों को सुविधा बराबर मिलती थी क्योंकि उत्तराखंड के दो मंडल इस रास्ते से जुड़ जाते हैं.

परिवहन विभाग की ओर से कोरोना काल से पहले तक रामनगर-सिगड्डी बस सेवा का संचालन किया जाता था क्योंकि सिगड्डी क्षेत्र में कुमाऊं मूल के कई परिवार रहते हैं. इस बस सेवा के चालू रहने से उन्हें अपने पैतृ​क गांवों तक पहुंचने में आसानी होती है, लेकिन बस सेवा के बंद होने से उन्हें लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब कोटद्वार के सिगड्डि से बस रोज़ सुबह 7 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे रामनगर से वापस कोटद्वार के लिए आएगी.

इस बस के फिर शुरू हो जाने से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन मंत्री चंदन राम दास को धन्यवाद देते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लोगों की कई मुश्किलें खत्म हो जाएंगी.

Share this content:

Exit mobile version