सरकार का लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने के अभियान पर संकट आ गया है। नैनीताल जिले में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई है। इस वजह से लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
जिले में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की नि:शुल्क तीसरी डोज लगाई जा रही है। हालांकि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने से कई लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए तीन टीके सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध करवाए थे। कोवॉक्सीन, कोविशील्ड और कार्बोवेक्स से लोगों का टीका लगाया जा रहा है। कार्बोवेक्स वैैक्सीन 12 से 15 साल के किशोरों के लिए है। 18 साल से ऊपर के लोगों को सबसे ज्यादा कोविशील्ड से टीका लगाया गया है।
हल्द्वानी के प्रमुख टीकाकरण केंद्र मिनी स्टेडियम में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे ही कोविशील्ड खत्म हो गई। इसके अलावा अन्य टीकाकरण केंद्रों पर भी यही हाल रहा। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली कि कोविशील्ड की 3000 डोज मंगवाई गई थीं जो खत्म हो गईं हैं।
नई खेप के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। शनिवार तक कोविशील्ड की और डोज आ जाएंगी। इसके बाद कोविशील्ड से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। फिलहाल 18 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को टीका लग पा रहा है जिनको कोवॉक्सीन का टीका लगाया जा सकता है। इधर कोविशील्ड नहीं होने की वजह से कई लोगों को बिना टीकाकरण के ही वापस आना पड़ रहा है।
Share this content: