अज्ञात चोरों ने परचून के थोक विक्रेता की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
कस्बे के मोहल्ला मानक चौक निवासी पुरुषोत्तम गोयल ने बैंक गली में परचून की थोक की दुकान कर रखी है। बृहस्पतिवार देर शाम को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान पर लगे शटर के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर गल्ले में रखी करीब ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर आसपास के लोगों ने शटर के ताले टूटे देख मामले की जानकारी दुकान स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने मामले की सूचना कस्बा चौकी पुलिस को दी।
Share this content: