बदरीनाथ से लौट रही यूपी की एक कार के ऊपर लंगासू और नंदप्रयाग के बीच पहाड़ी से भारी बोल्डर आ गिरा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मृतक की मां और वाहन चालक सकुशल हैं। दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में चट्टान से एक बोल्डर वाहन आ गिरा, जिसमें मां-बेटा घायल हो गए।
कर्णप्रयाग में थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार शाम करीब सात बजे यूपी के श्रद्धालुओं की कार बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रही थी। इसी दौरान लंगासू और नंदप्रयाग के बीच चलते वाहन पर ड्राइवर सीट के बगल में पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिससे कार में सवार सौरभ अग्रवाल (28) पुत्र प्रदीप अग्रवाल, निवासी मऊ (यूपी) गंभीर घायल हो गया। सौरभ को कार चालक दुर्घटनाग्रस्त कार से ही उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग लाया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। कार में सौरभ के साथ उनकी माता रेखा देवी भी सवार थीं। वे और चालक दोनों सुरक्षित हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं गोपेश्वर में बृहस्पतिवार को बदरीनाथ हाईवे पर दोपहर में भारी बारिश के दौरान बाजपुर में चट्टान से छिटककर एक बोल्डर यहां से गुजर रहे यात्रा वाहन पर जा गिरा। हादसे में दिल्ली के तीर्थयात्री विपिन कुमार (26) पुत्र नरेंद्र कुमार, मयूर विहार दिल्ली को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि विपिन की माता सुमन घायल हो गईं। वाहन में सवार बच्चे सौरभ, पिंकी और परी सुरक्षित हैं। विपिन को उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया है, जबकि सुमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग ले जाया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक वाहनों की आवाजाही भी थमी रही।
Share this content: