अब फेसबुक एप पूरी तरह से नए एल्गोरिद्म पर काम करेगा जो आपके सर्च और इंटरेस्ट के आधार पर कंटेंट दिखाएगा। नए अपडेट के बाद आपको कई सारे शॉर्टकट बटन भी दिखेंगे।
विस्तार
मेटा की नजर लंबे समय से चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक पर है। 2020 में भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद मेटा की तो लौटरी ही लग गई है और उसने इंस्टाग्राम में रील्स फीचर दे दिया। इंस्टाग्राम रील्स आज भारत में टिकटॉक की जगह ले चुका है लेकिन लगता है कि मेटा इससे खुश नहीं है। मेटा ने अब फेसबुक एप के इंटरफेस को भी बदल दिया है जिसके बाद Facebook एप टिकटॉक जैसा हो गया है। आइए जानते हैं फेसबुक एप की नई डिजाइन के बारे में.
अब ऐसा दिखेगा फेसबुक एप
Share this content: