Site icon Memoirs Publishing

‘रॉकेट्री’ से ‘रंगबाज’ तक, जुलाई के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

नए हफ्ते की शुरुआत होते ही फिल्म और वेब शो लवर्स ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या रिलीज होने वाला है। क्योंकि जब से सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी दर्शकों के लिए घर बैठे एक अच्छे मनोरंजन का साधन बन गया है, तब से लोग भी सिनेमाघरों की तरफ तभी रुख करते हैं, जब उन्हें किसी फिल्म में बढ़िया कंटेट नजर आता है। यही वजह है कि एक बड़ा वर्ग ओटीटी को ज्यादा तवज्जो देने लगा है। हर हफ्ते ओटीटी पर कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। ये हफ्ता भी दर्शकों के लिए खास रहने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।

रॉकेट्री

आर माधवन स्टारर फिल्म रॉकेट्री को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब सराहा है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। अब ये फिल्म 26 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Share this content:

Exit mobile version