Site icon Memoirs Publishing

हेलंग की घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा आगे आया

hellang

हेलंग की घटना के विरोध में

संयुक्त किसान मोर्चा आगे आया

श्रीनगर गढ़वाल: हेलंग (चमोली) में ग्रामीण महिलाओं से घास छीनने का मामला संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में भी उठाया गया। उत्तराखंड किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भोपाल सिंह ने इस मामले को बैठक में उठाते हुए घटना का ब्यौरा देते हुए कहा कि हर पार्टी की सरकार ने पहाड़ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।

हमारी रोजी रोटी घास, लकड़ी रोजगार को भी हमसे छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि   में ग्रामीण महिलाओं के साथ वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जंगल में लायी जा रही घास को लेकर छीना झपटी करने के साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि गंगा नहीं रहेगी तो देश भी नहीं बचेगा।

कर्नाटक के किसान मोर्चा नेता दयानंद पाटिल ने कहा कि गाय के लिए चारा घास लाने पर भी उत्तराखंड सरकार रोक लगा रही है जो बहुत गलत है। जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि हम कोई भी आंदोलन करेंगे तो अहिंसा के साथ करेंगे। भोपाल चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल ने कहा कि इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सभी किसानों को संगठित होना चाहिए।

Share this content:

Exit mobile version