Site icon Memoirs Publishing

गढ़वाल में भारी बारिश के कारण रास्ते हुए बंद लोगो का आना जाना हुआ मुश्किल

गढ़वाल में भारी बारिश

भारी वर्षा के चलते जौनपुर ब्लाक के सौंग घाटी के घुड़साल गांव में मालदेवता सड़क मलबा आने से बंद हो गई।

गढ़वाल के घुड़साल गांव में सड़क बंद, काश्तकार परेशान

भारी वर्षा के चलते गढ़वाल के जौनपुर ब्लाक के सौंग घाटी के घुड़साल गांव में मालदेवता सड़क मलबा आने से बंद हो गई। इससे गांव से नकदी फसलों के वाहन मंडी नहीं पहुंच पाये। बीती रात सौंग घाटी के घुड़साल गांव गांव में मालदेवता रोड मलबा आने से बंद हो गई। ग्रामीण सुमित कंडारी ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण ग्रामीण परेशान रहे। रास्ता बंद होने के कारण क्षेत्र के वाहन देहरादून नहीं पहुंच सके, जिससे ग्रामीणों के फल, सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। दोपहर में ग्रामीणों ने खुद ही सड़क से मलबा साफ किया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। सौंग नदी में पुल भी 2003 से क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन उन पुलों का निर्माण भी नहीं कराया है। इस कारण इन दिनों स्कूली बच्चों को पैदल ही नदी को पार करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Share this content:

Exit mobile version