Site icon Memoirs Publishing

HP लाया नई नए बेस्ट ऑल-इन-वन डेस्कटॉप, 1.76 लाख रुपये तक है कीमत का लैपटॉप 2022

ऑल-इन-वन

नए ऑल-इन-वन पीसी में एचपी एन्वी (HP Envy) 34 इंच और एचपी पैवेलियन (Pavilion) 31.5 इंच शामिल हैं, जो पावर और परफॉर्मेंस के लिए 11वीं जेनरेशन और 12वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसेसर के साथ आते हैं।

कंप्यूटर, लैपटॉप और आईटी से जुड़े प्रॉडक्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी एचपी (HP) ने हाइब्रिड मॉडल पर काम करने वाले लोगों को काम और मनोरंजन का एक साथ अनुभव देने के लिए पर्सनल कंप्यूटर और टीवी की खूबियों वाले ऑल-इन-वन पीसी की नई रेंज पेश की है, जिसकी कीमत 175999 रुपये तक है।

इतनी है कंपनी के नए डेस्कटॉप की कीमत

कंपनी ने कहा कि नए ऑल-इन-वन पीसी में एचपी एन्वी (HP Envy) 34 इंच और एचपी पैवेलियन (Pavilion) 31.5 इंच शामिल हैं, जो पावर और परफॉर्मेंस के लिए 11वीं जेनरेशन और 12वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसेसर के साथ आते हैं। एचपी एन्‍वी 34-इंच ऑल-इन-वन वन डेस्‍कटॉप पीसी 1,75,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर और एचपी पैवेलियन 31.5-इंच ऑल-इन-वन डेस्‍कटॉप पीसी 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध है। एचपी एन्वी टर्बो सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, पैवेलियन 31.5 इंच स्पार्कलिंग ब्लैक कलर में आता है।

कुछ ऐसे हैं इन डेस्कटॉप्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एचपी एन्वी 34 में 34 इंच की स्क्रीन दी गई है और यह 5K विडियो रेजॉलूशन के साथ आता है। डेस्कटॉप में एडजस्टबल ब्लू लाइट फिल्टर भी दिया गया है। डेस्कटॉप में डिटैचेबल और रिमूवेबल 16 मेगापिक्सल का मैग्नेटिक कैमरा दिया गया है। वहीं, एचपी पैवेलियन में 31.5 इंच का डिस्प्ले और इसमें 5 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अगर ऑडियो की बात करें तो HP Envy 34 में ड्यूल 2W स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं, पैवेलियन 31.5 में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं।

Visit Website
Visit Website

Share this content:

Exit mobile version