Site icon Memoirs Publishing

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व को बंद रहे शराब ठेके और बार

शराब

देहरादून। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते जिले में सभी शराब ठेके, बार

देहरादून। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते जिले में सभी शराब ठेके, बार बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका ने इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ऐसे प्रतिष्ठानों पर सीलिंग की कार्रवाई करे। ताकि, वह चोरी से शराब न बेच पाएं। साथ ही अवैध शराब बेचने वालों की निगरानी का भी आदेश उन्होंने दिया।

Visit Website
Visit Website

Share this content:

Exit mobile version