सारमंग एडवेंचर टूर्स द्वारा आयोजित सारमंग हाफ मैराथन में धनोल्टी के संदीप, विकासनगर के संस्कार थापा और विकासनगर के राजेन्द्र विजेता
सारमंग एडवेंचर टूर्स द्वारा आयोजित सारमंग हाफ मैराथन में धनोल्टी के संदीप, विकासनगर के संस्कार थापा और विकासनगर के राजेन्द्र विजेता रहे।
राजपुर रोड दिलाराम चौक से आयोजित मैराथन को रनर विनोद सकलानी, कैप्टन गोपाल राणा, हिमानी गुरुंग ने झंडी दिखाकर रवाना किया। धावकों की सुरक्षा के लिए जगह जगह वॉलिंटयर्स व पुलिस तैनात थी। भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व कोच 72 वर्षीय गुरुफूल सिंह ने भी 21 किलोमीटर दौड़ पूरी की। सारमंग संस्थापक अनिल मोहन ने कहा कि 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आसान नहीं है। इसके लिए मानसिक जीत हासिल करनी जरुरी है। नंदा अस्पताल के डा.क्रांति नंदा, डा.अनुजा नंदा ने विजेताओं को सम्मानित किया। मौके पर नरेश सिंह नयाल, आकाश रावत, साहिल सिंह, दीपक बंठवान, गोपाल राणा, हिमानी गुरुंग, आलोक क्षेत्री, विजय प्रताप सिंह, गंभीर सिंह, गजेन्द्र रमोला, प्रभजोत सिंह मौजूद थे।
-संदीप, राजीव डिमरी, मुकेश सिंह रावत, बृजपाल सिंह, गुरुफूल सिंह
10 किलोमीटर-विभिन्न आयुवर्ग के विजेता
-संस्कार थापा, प्रीति, हरिमोहन रावत, प्रदीप कुमार, प्रीति नेगी, शशि दिवाकर, नीमा बिष्ट
5 किलोमीटर-विभिन्न आयुवर्ग के विजेता
राजेन्द्र, अमाइरा सिंह नेगी, इशांत, रिषिका, काव्या कोट्या, सिमरन, सरिता, जितेन्द्र सामाल, डॉली, कैलाश पुनेठा
Visit website
Visit website
Share this content: