अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी इलेक्ट्रॉनईवी ने डिलिवरी वैन, ट्रक और बसों जैसे इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को पेश करने के साथ इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने की घोषणा की है।
भारत में टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों को दबदबा है। लेकिन अब उन्हें टक्कर देने भारत में एक अमेरिकी कंपनी आ गई है। अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी इलेक्ट्रॉनईवी ने डिलिवरी वैन, ट्रक और बसों जैसे इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को पेश करने के साथ इंडियन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रोडेक्ट और एंड-टू-एंड मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बी2बी और बी2सी दोनों मार्केट में बेचने का प्लान बना रही है।
इलेक्ट्रॉनईवी के पास पहले से ही अमेरिका में 500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल है। इलेक्ट्रॉनईवी ने बयान में कहा कि कंपनी इंडियन मार्केट में कस्टमाइज ईवी, व्हीकल और फ्लीट मैनेजमेंट सोल्यूशन, डिजिटल कॉकपिट और आईओटी सोल्यूशन जैसी सर्विस पेश करेगी।
Share this content: