Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड राज्य में शनिवार को कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर व गढ़वाल क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश को लेकरयलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड राज्य में शनिवार को कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर व गढ़वाल क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
रविवार को चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 व 9 को फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। आठ व नौ के बाद प्रदेश में 13 अगस्त तक बारिश का असर कमतर रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश रहेगी।
देहरादून में आज भी बारिश
देहरादून में शनिवार को आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश व गर्जना के साथ बौछार हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31 व 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं दून में शनिवार को कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में करनपुर में 26.5।
रायवाला में 23, मसूरी 16.5, गूलरभोज 16.5 एमएम बारिश हुई। दून में ओवरऑल 14.1 एमएम बारिश रही। दून में 11 अगस्त तक बारिश का अनुमान है। वहीं शुक्रवार को तापमान 31.4 के साथ सामान्य से एक अधिक व न्यूनतम तापमान 24 के साथ सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
Share this content: