Site icon Memoirs Publishing

Uttarakhand Weather Update:आजकल उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश , जानें मौसम का पूर्वानुमान 2022

उत्तराखंड

मौसम विभाग ने राज्य में सात, आठ व नौ अगस्त के लिए बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। करीब 14 दिनों बाद पूरे उत्तराखंड में बारिश को लेकर कोई अलर्ट न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Uttarakhand Weather Update:मौसम विभाग ने राज्य में सात, आठ व नौ अगस्त के लिए बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। करीब 14 दिनों बाद पूरे राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला बना रहेगा और कुछ जिलों में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी।

दस अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी जिलों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार व सोमवार को राज्य में पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। हालांकि, बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

नौ को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बारिश होगी। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं दस अगस्त को एक बार फिर बारिश कुछ तेज होगी ओर गढ़वाल क्षेत्र के अधिकांश स्थान व कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Visit website
Visit website

Share this content:

Exit mobile version