डॉ. गोविंद कार छोड़कर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े और समय पर पहुंचकर मरीज की सफल सर्जरी की। उन्होंने कहा, जाम से निकलने में उन्हें 45 मिनट लग जाते।
बेंगलुरू में ट्रैफिक जाम में फंसे एक डॉक्टर ने सेवाभाव की ऐसी मिशाल पेश की है कि जो भी उनके बारे में सुन रहा है तारीफ ही कर रहा है। दरअसल, एक डॉक्टर ने मरीज की जान बंचाने के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ लगा दी और समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीज की सफल सर्जरी तक की।
घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है। यहां डॉ. गोविंद नंदकुमार गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सर्जन हैं। वह 30 अगस्त को एक मरीज की इमरजेंसी में इलाज करने के लिए सरजापुर स्थित मणिपाल अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उनकी कार ट्रैफिक जाम में फंस गई।
जाम खुलने में लगते 45 मिनट
डॉ. गोविंद ने बताया, जाम में फंसने के बाद उन्होंने गूगल मैप पर चेक किया कि उन्हें अस्पताल पहुंचने में 45 मिनट का समय लग जाएगा। इसके बाद उन्होंने अस्पताल की दूरी चेक की, जो तकरीबन तीन किलोमीटर दिखा रहा था। इसके बाद डॉ. गोविंद कार छोड़कर अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। और समय पर पहुंचकर मरीज की सफल सर्जरी की। डॉक्टर का कहना है कि वह इतनी दौड़ इसलिए लगा पाए क्योंकि वह खुद को फिट रखते हैं। इसके लिए वह जिम करते हैं।
Share this content: