देहरादून, आठ सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने Uniform Civil Code कानून का मसौदा तैयार करने हेतु उत्तराखंड की जनता की राय और सुझाव लेने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक पोर्टल की शुरूआत की।
पोर्टल की शुरूआत करने के बाद देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘Uniform Civil Code का मसौदा तैयार करने के लिए हमें सबका सहयोग चाहिए। हम चाहते हैं कि लोग पोर्टल पर आकर अपने विचार, सुझाव, आपत्तियां और शिकायतें भी दें। इससे हमें समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने में मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता का उद्देश्य विवाह, तलाक, संपत्ति का अधिकार जैसे व्यक्तिगत मुददों पर जनता से राय और सुझाव लेना है, जिससे समिति अपना काम अच्छी तरह से कर सके।
Share this content: