JAC Delhi : दिल्ली के पांचों तकनीकी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शुक्रवार को चौथा चरण का परिणाम जारी होगा। इस बार सिर्फ दो दिन में ही दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह आखिरी चरण है। सीटें खाली रहने पर माह के अंत तक स्पॉट राउंड की घोषणा की जाएगी।
दाखिले की काउंसलिंग कर रही ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली के मुताबिक, 21 अक्तूबर को दोपहर दो बजे तक चौथे चरण का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद धनतेरस, दिवाली और भैया दूज के त्योहार को देखते हुए अवकाश रहेगा। वहीं, जिन बच्चों का नाम आवंटित सूची में होगा, उन्हें विश्वविद्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी। दिल्ली के सभी श्रेणी के छात्रों को 27 अक्तूबर को विश्वविद्यालय पहुंचना होगा।
वहीं, दिल्ली के बाहरी छात्रों को 28 अक्तूबर को रिपोर्ट करना है। ऐसे छात्र जो फीस जमा करने के बाद विश्वविद्यालय नहीं पहुंचेगा, उनके दाखिले को रद्द कर दिया जाएगा। जो छात्र अपने कोर्स व सीट में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं, वे 28 अक्तूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक सीट को फ्रिज कर सकते हैं।
Share this content: