Site icon Memoirs Publishing

Arunachal Pradesh: चीन से सटे इलाके से दो भारतीय लापता, खोज में जुटी सेना व पुलिस

पुलिस

पुलिस

पुलिस अधिकारी राईक कामसी ने बताया, इस संबंध में सेना से संपर्क किया गया है। दोनों युवकों को तलाश करने के लिए पुलिस व भारतीय सेना जुटी हुई है। बता दें, जनवरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें चीनी सेना द्वारा भारतीय युवक का अपहरण करने की बात सामने आई थी।

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमावर्ती इलाके से दो भारतीय युवक लापता हो गए हैं। दोनों औषधीय पौधों की तलाश में गए हुए थे। दोनों युवकों के परिवारीजनों ने इस मामले में पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी राईक कामसी ने बताया, मामला नौ अक्तूबर का है। परिवारीजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने इस संबंध में सेना से संपर्क किया है। दोनों युवकों को तलाश करने के लिए पुलिस व भारतीय सेना जुटी हुई है।

पहले भी ऐसे ही लापता हो चुका है युवक 
अरुणाचल प्रदेश में युवक के लापता होने का मामला नया नहीं है। इसी तरह का मामला जनवरी में सामने आया था। यहां से मिराम नाम का युवक लापता हो गया था। बाद में कथित रूप से सामने आया क चीनी सेना ने युवक का अपहरण कर लिया है। इसके बाद भारतीय सेना ने चीनी अधिकारियों से इस मसले पर बात की। पहले तो चीन ने युवक के अपहरण की बात खारिज कर दी, लेकिन बाद में चीनी सेना की ओर से बताया गया कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक मिल गया है। भारत की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद चीन ने युवक को भारतीय सेना को सौंप दिया था।

Share this content:

Exit mobile version