Site icon Memoirs Publishing

अलीगढ़, ललितपुर, बाराबंकी व झांसी के सरकारी अस्पतालों को मिला NQAS गुणवत्ता प्रमाणपत्र, अब मिलेगी ज्यादा मदद

Government hospitals of Aligarh, Lalitpur, Barabanki and Jhansi

Government hospitals of Aligarh, Lalitpur, Barabanki and Jhansi

उत्तर प्रदेश के चार सरकारी अस्पतालों को नेशनल क्लाविटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (NQAS) द्वारा गुणवत्ता मानकों पर खरा पाया गया है। गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बेहतर संसाधन यहां मौजूद हैं। प्रमाणपत्र पाने वाले इन अस्पतालों को अब विभिन्न केंद्रीय योजनाओं से ज्यादा आर्थिक मदद मिलेगी। यह अपने यहां और तेजी से सुविधाओं का विस्तार कर सकेंगे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), नई दिल्ली की अपर सचिव रोली सिंह की ओर से एनक्यूएएस का प्रमाणपत्र इन अस्पतालों को जारी कर दिया गया है। अलीगढ़ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय में ओटी, रेडियोलाजी विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग इत्यादि का एनक्यूएएस की टीम ने बीते 23 व 24 सितंबर 2022 को दौरा किया था। 100 अंकों के मानकों की कसौटी पर इसे 82 प्रतिशत अंक मिले हैं।

जिला महिला अस्पताल, ललितपुर ने भी गुणवत्ता सर्टिफिकेट 82.52 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया है। यहां टीम ने तीन से पांच अगस्त 2022 तक निरीक्षण किया था। वहीं बाराबंकी के जिला पुरुष अस्पताल ने 82 प्रतिशत अंक के साथ प्रमाणपत्र हासिल किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरूआ सागर, झांसी ने 88.96 प्रतिशत अंक मिले हैं और उसे भी गुणवत्ता के मानकों पर खरा पाया गया। मानक के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अस्पतालों को ही यह प्रमाणपत्र दिया जाता है।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अलीगढ़, ललितपुर, बाराबंकी व झांसी के सरकारी अस्पतालों को नेशनल क्लाविटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन मिलने पर खुशी जताई है और दूसरे अस्पतालों को भी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास करने का सुझाव दिया है। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने भी खुशी जताई है।

Share this content:

Exit mobile version