Site icon Memoirs Publishing

Jhalak Dikhla Jaa को फिनाले से पहले मिल गया सीजन 10 का विनर! इस कंटेस्टेंट के नाम हुई विनर की ट्रॉफी

Jhalak Dikhla Jaa gets season 10 winner before finale

Jhalak Dikhla Jaa gets season 10 winner before finale

टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10′ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सेमीफाइनल राउंड में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, नीति टेलर, निशांत भट्ट, श्रीति झा और गुंजन सिन्हा जीत को लेकर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच एक कंटेस्टेंट सेमीफाइनल राउंड को पार किए बिना ही फिनाले में पहुंच गया है। इस बात से हर कोई हैरान हैं।’झलक दिखला जा 10’ में लगातार अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से इमली फेम गशमीर महाजनी न सिर्फ दर्शकों को बल्कि शो के जजेस को भी हैरान करते नजर आ रहे हैं।

हर परफॉर्मेंस के साथ ही गशमीर खुद को और भी बेहतर साबित करने में लगे हैं। वो जब भी स्टेज पर आते हैं हर कोई उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाता है। उनका डांस शो पर आए मेहमानों को भी दीवाना कर देता है।

Share this content:

Exit mobile version