Guinness World Records: सोशल मीडिया पर इस शख्स की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) की वेबसाइट पर भी इस शख्स के बारे में एक पेज है, जो इ
Longest Nose Record: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे अनोखी बातें भी वायरल हो जाती हैं जिन्हें जानकर यूजर्स दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थॉमस वेडर्स की कहानी भी यूजर्स को चौंका रही है. दरअसल सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस कहानी की तरफ तब गया जब हिस्टोरिक वीड्स नामक एक ट्विटर पेज ने रिप्ले के बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में रखे उनके सिर की एक तस्वीर पोस्ट की.
ट्विटर हैंडल ने 12 नवंबर के ट्वीट में यह भी कहा कि मिस्टर वेडर्स की नाक 7.5 इंच लंबी मापी गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) की वेबसाइट पर भी इस शख्स के बारे में एक पेज है, जो इनके बारे में जानकारी देता है.
हिस्टोरिक वीड्स का ट्वीट हुआ वायरल
हिस्टोरिक वीड्स ने अपने ट्वीट में कहा, ‘थॉमस वाडहाउस एक अंग्रेजी सर्कस कलाकार थे, जो 18वीं शताब्दी में रहते थे. वह दुनिया की सबसे लंबी नाक के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसकी लंबाई 7.5 इंच (19 सेंटीमीटर) है.‘ इस ट्वीट को करीब 1.20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 7,200 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
क्या है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर मिस्टर वेडर्स की उपलब्धि को स्वीकार करते हुए कहा, ‘ऐतिहासिक विवरण हैं कि थॉमस वेडर्स, जो 1770 के दशक के दौरान इंग्लैंड में रहते थे और एक सर्कस के सदस्य थे, की नाक 19 सेमी (7.5 इंच) मापी गई थी. ) लंबी थी.’
हालांकि, एक जीवित व्यक्ति (पुरुष) पर सबसे लंबी नाक का रिकॉर्ड तुर्की के मेहमत ओजुरेक के नाम है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल नवंबर में इस रिकॉर्ड की पुष्टि की गई थी, और नाक की लंबाई 3.46 इंच मापी गई थी.
Share this content: