उन्होंने कहा कि मसूरी बसने के 200 साल पूरे होने पर आयोजित होने जा रहे इस कार्निवाल को विस्तृत व भव्य रूप दिए जाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से
कचहरी परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय सभागार में हुई बैठक में एडीएम ने कहा कि मसूरी होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन, ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से विंटरलाइन कार्निवाल के आयोजन में सहयोग लिया जाएगा।
एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कार्निवाल में टाउनहाल, गढवाल टैरेस, जार्ज एवरेस्ट, मालरोड, लंढौर व बार्लोगंज आदि स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
स्थानीय लोक संस्कृति व कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा।
जिसमें उत्तराखंड के लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी और बाहर से भी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, स्टार गेजिंग, कवि सम्मेलन, बेबी शो जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
बैठक में मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह, सभासद अरविंद सेमवाल, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, प्रदीप भंडारी व प्रमिला पंवार आदि मौजूद थे।
पर्यटक स्थल कैम्पटी के खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह 19 नवंबर से शुरू होगा। समारोह के आयोजन को लेकर अगलाड़घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति कैम्पटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
समारोह में कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन, शतरंज, सामान्य ज्ञान आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 19 नवंबर की शाम को गायिका रेशमा शाह व स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
Share this content: