साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 2022 नयनतारा के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ। जहां इस साल उनकी और चिरंजीवी स्टारर फिल्म ‘गॉड फादर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया, तो वही दूसरी तरफ इसी साल वह दक्षिण सिनेमा के डायरेक्टर शिवन विग्नेश के साथ शादी के बंधन में बंधी और सरोगेसी की मदद से इस कपल ने ट्विन्स बॉय का स्वागत किया। 18 सितंबर नवंबर 1984 में जन्मी नयनतारा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी और शिवन विग्नेश की लव स्टोरी के बारे में, जोकि किसी फिल्म से कम नहीं है।नयनतारा और शिवन विग्नेश की पहली मुलाकात साल 2015 में फिल्म ‘नानुम राउडी’के सेट पर हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन शिवन विग्नेश कर रहे थे और नयनतारा इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थीं। इसी फिल्म के शूटिंग के सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों को पहली बार साल 2016 में सिंगापुर में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान साथ देखा गया था। हमेशा से अपनी रिश्तों को लेकर पर्सनल रहीं नयनतारा ने खुलेआम शिवन विग्नेश से अपने प्यार को दुनिया के सामने स्वीकार किया। शिवन विग्नेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नयनतारा के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
नयनतारा और विग्नेश ने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। एक बार प्यार में धोखा खा चुकीं नयनतारा ने अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपना पूरा समय लिया। छह सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद इस कपल ने 25 मार्च 2021 को सगाई कर ली थी। इस खुशखबरी को कपल ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था, जिसमें नयनतारा अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है। एक-दूसरे से सगाई करने के बाद 9 जून 2022 को इस कपल ने धूमधाम से शादी की। इस कपल को उनकी नई जिंदगी की शुभकामनाएं देने के लिए शाह रुख खान सहित कई बड़े सितारे पहुंचे थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
Share this content: