राजराजेश्वरी जिठाईं देवी की डोली शुक्रवार को डिम्मर गांव पहुंचीं तो ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। वहीं नाकोट से उमा देवी की डोली ने डिम्मर गांव के लिए प्रस्थान किया तो बहन उमा देवी को मिलने के लिए जिठाईं देवी की डोली ऊबड़-खाबड़ पैदल मार्ग से आली गदेरे के पास उमा मंदिर पहुंचीं। यहां दोनों बहनों का मिलन देखकर भक्त भाव भावुक हो गए। इसके बाद जिठाईं देवी की डोली डिम्मर गांव पहुंचीं। इस मौके पर गोपी डिमरी, प्रणवेंद्र डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, हर्षवर्धन डिमरी और गिरीश डिमरी आदि मौजूद थे।
Share this content: