भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 159 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 173 नए मामले मिले थे। कल के मुकाबले आज करीब 14 केस कम मिले हैं।
कल 24 घंटों में केरल द्वारा तीन और महाराष्ट्र द्वारा रिपोर्ट की गई एक रिपोर्ट के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,658 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया। मंत्रालय ने कल जानकारी देते हुए कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है।
Coronavirus Update बीते कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस के नए केसों में कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी काफी संतुष्ट नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 159 नए केस मिले हैं।
Share this content: