एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग शादी के बंधन में बंधी हैं। इस कपल ने जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले और पैलेस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरे और वीडियो वायरल हुए थे। इसी बीच अब खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सूफी नाइट की तस्वीरे साझा की है, जि
हंसिका मोटवानी की सूफी नाइट की तस्वीर
शादी के बाद हंसिका लगातार अपनी शादी की तस्वीरे साझा कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने अब सूफी नाइट की भी एक झलक साझा की है। बता दें, 2 दिसंबर 2022 को मुंडोता किले में सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस आइवरी कलर का मिरर-एम्बेलिश्ड शरारा पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने दुपट्टे को सिर पर कैरी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने गले में नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका पहना हुआ है।
फैमिली संग इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस
इस फोटो में हंसिका मां मोना, भाई प्रशांत और सोहेल संग मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। इस दौरान सभी के चेहरे में बड़ी सी मुस्कान दिखाई दे रही है। सूफी नाइट में कपल बहुत ही प्यारे लग रहे थे। एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चले थे, जिसमे सूफी नाइट के अलावा मेहंदी सेरेमनी और संगीत सेरेमनी भी शामिल थी।
नमें उनका अंदाज देखने लायक है।
शादी में पहना था लाल जोड़ा
हंसिका के अपनी शादी में गोल्डन और रेड कलर का हैवी लहंगा पहना था, जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसपर उन्होंने डबल दुपट्टा कैरी किया हुआ था। नेक पीस, मांग टीका, नथ और हाथों में कलीरे पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं थी। वहीं सोहेल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे। खबरों की माने को हंसिका अपनी शादी के दौरान काफी इमोशनल हो गए थी। सोहेल उनकी मांग में सिंदूर भर रहे थे, तब एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक गए थे।
Share this content: