Site icon Memoirs Publishing

मानदेय बढ़ाने की मांग लिए सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, मेयर को किया ऑफिस में बंद

मानदेय बढ़ाने की मांग लिए सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

मानदेय बढ़ाने की मांग लिए सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

Table of Contents

Toggle

कर्मचारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर कई बार निगम से बात हो चुकी है लेकिन निगम से अभी तक उन्हें आश्वासन ही मिला है. सफाई कर्मचारियों ने कल से पूरे शहर में सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है.हल्द्वानी (Haldwani) में नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों (sanitation workers) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की. इसके साथ ही मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला (Jogendra Rautela) और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Pankaj Upadhyay) को सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय में बंद किया. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय (Honorarium) दिया जाए. कर्मचारी नेता राहत मसीह (Rahat Maseah) ने कहा कि कई निकाय अपने सफाई कर्मचारियों को 500 प्रतिदिन वेतनमान दे चुके हैं, लेकिन कुमाऊं का सबसे बड़ा हल्द्वानी नगर निगम आज भी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

मांग नहीं मानी तो कल से पूरे शहर में सफाई व्यवस्था ठप
हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कई बार की इस मुद्दे पर निगम के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वार्ताओं में उन्हें महज आश्वासन दिया जा रहा है लिहाजा सफाई कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन लड़ाई का मन बना लिया है. प्रतिदिन 500 रुपए मानदेय की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आज जहां नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी की तो वहीं कल से उन्होंने पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी नगर निगम प्रशासन को दी है.

 

Share this content:

Exit mobile version