उत्तरकाशी के लम्बगांव-केदारनाथ मोटर मार्ग पर रातलधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। उक्त दुर्घटना रविवार देर रात को हुई।
घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब लगी जब ग्रामीणों ने खाई में गिरे हुए क्षतिग्रस्त ट्रक को देखा। उत्तरकाशी कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकाला।
अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक कहां से कहां जा रहा था और ट्रक में कितने व्यक्ति सवार थे, इसकी जानकारी ली जा रही है।
कार पहाड़ी से टकराई पति की मौत, पत्नी समेत दो घायल
रविवार सुबह देवप्रयाग के पाली गांव के पास कार के पहाड़ी से टकराने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। कार में सवार एक अन्य को भी चोट आई है।
घायलों को सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है। यह लोग देहरादून से शादी का सामान खरीदकर गांव शिवानंदी घोलतीर रुद्रप्रयाग जा रहे थे। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।
कार अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकरा गई
शिवानंद घोलतीर रुद्रप्रयाग निवासी दिनेश प्रसाद गैरोला अपने चचेरे भाई की शादी का सामान लेकर रविवार को देहरादून से कार से घर लौट रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही यह लोग पाली गांव के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकरा गई।
Share this content: