भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। ग्लेन फिलिप्स और सेंटनर क्रीज पर हैं।
माइकल ब्रेसवेल 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया। यह शमी का तीसरा विकेट है।
इससे पहले टॉम लॉथम एक रन, ड्वेन कॉन्वे 7 रन, डेरिल मिचेल 1 रन, हेनरी निकोलस 2 रन और फिन एलेन शून्य पर आउट हुए।
मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया।
- चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया।
- पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया।
- छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
टॉस जीतकर फैसला भूले रोहित, कॉल लेने में 20 सेकेंड लगेटॉस के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर फैसला लेना भूल गए। दरअसल, टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि वे क्या कहना चाहते हैं। ऐसे में रोहित भूल गए कि वे क्या करना चाहते हैं। उन्हें कॉल लेने में 20 सेकेंड से ज्यादा समय लगा।यहां देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।अब नजर डालिए उन रिकॉर्ड्स पर
- दुनिया के छठे 25 हजारी बन सकते हैं कोहली आज पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली करियर के 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम से महज 111 रन दूर हैं। यदि विराट 25 हजार रन पूरे कर लेते हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
- लगातार छठा वनडे जीत सकता है भारत यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है। तो वह लगातार छठा वनडे मैच जीतेगी। इससे पहले उसे बांग्लादेश ने मीरपुर में 7 दिसंबर 2022 को हराया था।
Share this content: