Site icon Memoirs Publishing

Ranikhet: अचानक चलती बाइक के सामने आया गुलदार, खाई में गिरा ग्रामीण; 13 घंटे की तलाश के बाद मिला बदहवास

उत्‍तराखंड में गुलदार हिंसक होकर लगातार हमलावर होते जा रहे हैं। बाइक से घर लौट रहे ग्रामीण के आगे एकाएक गुलदार के आ धमकने से वह बाइक समेत खाई में जा गिरा। ग्रामीण व राजस्व पुलिस रात भर तलाशती रही। 13 घंटे बाद ग्रामीण 200 फीट गहरे में बदहवास हालत में मिला। उसे गंभीर हालत में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया है।

तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती तड़ी (गनियाद्योली) निवासी भीम सिंह नेगी रविवार शाम बाइक से अपने गांव की ओर रवाना हुआ। सिंगोली – चलसिया पडोली मोटर मार्ग पर काला पहाड़ के समीप पहुंचा ही था कि जंगल से एकाएक गुलदार सड़क पर उतर आया। गुलदार को सामने देख भीम सिंह बाइक पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन समेत खाई की ओर जा गिरा।

भीम के देर तक घर न पहुंचने पर स्वजन चिंतित हो उठे। खोजबीन शुरू की गई पर कुछ पता नहीं लग सका। अनहोनी की आंशका से परेशान स्वजनों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक गनियाद्योली प्रियंका जोशी की अगुवाई में रातभर ग्रामीण की तलाश की गई। सुबह करीब नौ बजे के आसपास भीम बदहवास हालत में खाई में गिरा दिखा।

राजस्व पुलिस ने स्थानीय पूर्व जिपं सदस्य राजेंद्र जोशी, भाष्कर बिष्ट, पावस जोशी, बसंत नेगी,महेंद्र नेगी, हर्ष जोशी, चंदन जोशी, मनोज परमार, नंदन परमार, मनीज पंवार, तुलसा नेगी, किशन सिंह, भुवन सिंह, संतोष आर्या की मदद से रेस्क्यू अभियान चला भीम को बमुश्किल खाई से बाहर निकाल निजी वाहन से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ग्रामीण के उपचार में जुट गए हैं।

राजस्व उपनिरीक्षक प्रियंका के अनुसार ग्रामीण पूरी तरह होश में नहीं आ सका है। बताया कि लगातार गुलदार के हिसंक होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मामले की सूचना वन विभाग को भी भेज दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार क्षेत्र में टीम भेज जनसुरक्षा के कदम उठाए जाएंगे।

Share this content:

Exit mobile version