मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जाता है। वॉट्सऐप हर यूजर को उनकी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं पेश करता है।चैटिंग से बढ़कर यह ऐप कई बार यूजर की प्रोफेशनल लाइफ का भी हिस्सा होता है।
ऐसे में वॉट्सऐप पर यूजर्स को कोई परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखते हुए कंपनी नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है।अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है।
अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का रखें खास ध्यान
दरअसल कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए डिसअपीयरिंग मैसेज, एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, टू- स्टेप वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं देती है। इससे अलग, वॉट्सऐप लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वॉट्सऐप लॉक के तहत कंपनी टच आईडी, फेसलॉक, फिंगरप्रिंट लॉक जैसी सुविधाएं भी पेश करती हैं। हालांकि, बहुत कम यूजर्स वॉट्सआऐप लॉक फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में आपको वॉट्सऐप लॉक एनेबल और डिसेबल करने का प्रॉसेस ही बताने जा रहे हैं।
iOS smartphone पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप
- सबसे पहले डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- प्राइवेसी पर क्लिक कर स्क्रीन लॉक के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां टच आईडी और फेस आईडी को टर्न ऑन करना होगा।
- इस सेंटिग को इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इस टर्न ऑफ भी किया जा सकता है।
Android smartphone पर ऐसे लॉक करें वॉट्सऐप
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- यहां राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Settings पर टैप करना होगा।
- यहां Privacy पर क्लिक करना होगा।
- स्क्रोल डाउन करते हुए लास्ट ऑप्शन fingerprint lock पर टैप करना होगा।
- यहां फीचर को टर्न ऑन करना होगा।
Share this content: