वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें आप आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के बीच घमासान होते देखेंगे. शो में दोनों के किरदारों के बीच खींच-तान देखने को मिलेगी. ये सीरीज 30 जून को रिलीज होगी.
चर्चित वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसका पहला सीजन बहुत पॉपुलर हुआ था और अब इसके दूसरे सीजन के ट्रेलर को देखकर साफ हो गया है कि शो का नया सीजन और भी बेहतरीन होने वाला है.
रिलीज हुआ आदित्य की सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कि शान यानी आदित्य रॉय कपूर, शैली यानी अनिल कपूर की लंका में आग लगाने आ रहे हैं. इस बार शान की पत्नी (शोभिता धूलिपाला) भी शैली से बदला लेने में उसका साथ देंगी. इस वेब सीरीज का ट्रेलर अनिल कपूर संग दूसरे स्टार्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘शैली की लंका जलाने के लिए, शान है तैयार. यह सीरीज 30 जून से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.’
Share this content: