Site icon Memoirs Publishing

Bollywood Top 5 Actresses: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइनें, फैशन और लाइफस्टाइल पर भी खर्च करतीं;

Bollywood Richest Actresses: वक्त के साथ बॉलीवुड में न सिर्फ फिल्मों का दौर बदला बल्कि हर फिल्म का मेकअप, ड्रेसिंग सेंस और फीस भी काफी बदल गई। आज अभिनेत्रियां न केवल फिल्मों और ब्रांडों का प्रचार करके मोटी रकम कमाती हैं बल्कि खुद को बनाए रखने के लिए भी बड़ी रकम खर्च करती हैं। जानिए बॉलीवुड की ऐसी हसीनाओं के नाम जो बेहद अमीर हैं और लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस पर भी मोटा पैसा खर्च करती हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऐश्वर्या राय बच्चन का. ऐश्वर्या अब पहले से भले ही कम फिल्में करती हों लेकिन उन चंद फिल्मों से भी वो मोटी रकम वसूल लेती है. हाल ही में कान्स में ऐश्वर्या ने हुस्न का जलवा बिखेरा. नेट वर्थ की बात करें तो ऐश्वर्या की कुल नेट वर्थ करीबन 828 करोड़ है.

2.प्रियंका चोपड़ा

download-1 Bollywood Top 5 Actresses: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइनें, फैशन और लाइफस्टाइल पर भी खर्च करतीं;

 

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. एक्ट्रेस के ना केवल लुक में बल्कि ड्रेसिंग सेंस में भी समय के साथ काफी बदलाव आ गया है. अब ये हसीना ऐसे-ऐसे कपड़े पहने नजर आती हैं कि उनका लुक सोशल मीडिया पर मिनटों में छा जाता है. नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस करीबन 580 करोड़ की मालकिन है.

3.आलिया भट्ट

download-2 Bollywood Top 5 Actresses: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइनें, फैशन और लाइफस्टाइल पर भी खर्च करतीं;

आलिया भट्ट ने भी काफी नाम और पैसा कमाया है. हाल ही में मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करना और फिर गुच्ची जैसे ब्रांड की पहली इंडियन ग्लोबल एंबेसडर बनना. खबरों की मानें तो आलिया की नेटवर्थ करीबन 557 करोड़ है.

4.करीना कपूर खान

images Bollywood Top 5 Actresses: बॉलीवुड की सबसे अमीर हीरोइनें, फैशन और लाइफस्टाइल पर भी खर्च करतीं;

अब नंबर आता है करीना कपूर खान का. आखिरी बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आईं करीना कपूर खान भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है. ये भी अपने कपड़ों और लाइफस्टाइल पर मोटी रकम खर्च करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीबन 440 करोड़ है.

5.दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का नाम भी टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. हाल ही में ‘पठान’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीबन 314 करोड़ है.

Share this content:

Exit mobile version